बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं,संवाददाता। डी पॉल सोसायटी और वादेन संपर्क की ओर से 116 छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण की गईं। सोमवार को पुलिस लाइन चौराहा स्थित कैथोलिक चर्च में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डी पॉल जूनियर हाईस्कूल जरीफपुर गढ़िया सहसवान व डी पॉल संपर्क स्कूल खुकड़ी के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गईं। मुख्य अतिथि बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। डी पॉल एजूकेशन सोसायटी के शैक्षिक काउंसलर फादर मार्टिन, डी पॉल स्कूल बदायूं के प्रधानाचार्य फादर सिवी कुरियन, डी पॉल स्कूल बदायूं के प्रबंधक फादर अजिन पॉल, डी पॉल स्कूल्स हिन्दी मीडियम के प्रबंधक फादर अनीस पॉल और वादेन संपर्क के को-ऑर्डिनेटर अभिषेक पाण्डेय विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व के विषय में समझाया। अतिथियों ने बच्चों को...