नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- डी गुकेश ने अमेरिका के सेंट लुइस में 'क्लच शतरंज: चैंपियंस शोडाउन' के पहले दिन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ (1.5-0.5) मिली हार के बाद जबर्दस्त वापसी की। विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश ने हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना को लगातार दो मैच में हराया। उन्होंने नाकामुरा को 1.5-0.5 से शिकस्त दी। गुकेश ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर नाकामुरा को हराने के बाद ठंडा रिएक्शन दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही। उनका वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल, इसकी वजह नाकामुरा का 'किंग थ्रो' विवाद है। बता दें कि नाकामुरा ने कुछ हफ्ते पहले 'चेकमेट: यूएसए बनाम इंडिया' प्रदर्शनी मुकाबले में गुकेश को हराने के बाद उनका राजा मोहरा फेंक दिया था। बाद में बताया गया कि आयोजकों ने फैंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए विजेता को मोहरा भीड़ में फेंकने के लि...