चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा डी केबिन क्षेत्र स्थित जयहिंद क्लब की ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण किया गया। क्लब के द्वारा गुरुवार सुबह को जयहिंद क्लब मैदान के किनारे किनारे पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के तहत नीम, शीशम, बरगद, काजू, अमरूद समेत फलदार और छायादार पौधे लगाये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंडामुंडा आरपीएफ थाना के प्रभारी अरुण कुमार समेत अन्य अतिथियों ने विद्याधर तांती, मुरली मोहन राव, सरोज आचार्य, उज्ज्वल भट्टाचार्जी, धीरेन दास, मानसी सरकार, भारती सिंह, आई राजा रमेश, अमरेश प्रधान, चंदन तोरई, समेत साधना योग कक्षा के योग गुरु एम.मधुरावाणी ने सभी को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने कहा कि पेड़ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्व...