चाईबासा, मई 5 -- चाईबासा। ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर को आठ विकेट से पराजित किया। डी ए वी चाईबासा की ये लगातार दूसरी जीत है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 12.3 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। हितेश वैद्य ने 9 रन देकर चार विकेट तथा दिव्यांश यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। डी ए वी चाईबासा ने कप्तान हितेश वैद्य के 40 नाबाद रनों की पारी की बदौलत 5.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 59 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हितेश वैद्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...