कोटद्वार, मई 14 -- सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार छात्राओं ने परचम लहराया है। डीएवी पब्लिक स्कूल की अमाइरा सिंघल ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने बताया कि अमाइरा के अलावा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सत्यांशीस्था ने द्वितीय, 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सृष्टि डबराल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 19 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के इंटर कला वर्ग में रिद्धि मानिक ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, पल्लवी रावत ने 96 प्रतिशत व अंजली कुकरेती ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य दिनेश जोशी ने बताया कि विज्ञान वर्ग में अखिल डबराल, प्रदीप रावत, प्रियांशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में प्रियांशु बेबनी ने 95 प्रतिशत, रितिका बिष्...