गाजीपुर, मई 30 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पूर्वी छोर पर विद्यमान प्राचीन डीह बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। नगर के कुछ उत्साही और धर्मप्रेमी युवकों की टीम द्वारा पिछले छह माह से नगरवासियों के सहयोग से कराया जा रहा जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर नई प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 30 व 31 मई को होगा। इससे पूर्व प्रतिमा को लेकर गुरुवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित महावीर मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा रघुवंश चौराहा, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, पुरानी बाजार होते हुए डीह बाबा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों, बैंडबाजा, शंखनाद, घंट घड़ियाल की गूंज से समूचा नगर गुंजायमान हो उठा। पत्थर की विशालकाय डीह बाबा सहित हनुमंत बाबा की प्रतिमा को चार पहिया वाहन पर र...