दरभंगा, मई 21 -- हनुमाननगर। बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गांव में मंगलवार की शाम पोखरे में डूबने से 13 बर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही पवन यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष अपने आठ वर्षीय छोटे भाई के साथ घर से चौर में भैंस चराने गया था। लौटने के दौरान वह भैंस को पानी पिलाने कोयला पोखर में गया था। उसका छोटा भाई पोखरे के ऊपर रह गया तथा वह भैंस के साथ पोखरे में चला गया। इसी क्रम में भैंस बाहर निकल गई। उसे लेकर छोटा भाई घर लौट रहा था। जब लोगों ने उसके भाई के बारे में पूछा तो उसने कहा कि भैंस तो निकल गई है। उसका भाई पोखरे में ही रह गया है। जब तक लोग दौड़कर पोखरेमें पहुंचे, उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर विशनपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के...