दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। बिशनपुर थाना क्षेत्र के छोटकी डीहलाही गांव में सोमवार को करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुनचुन यादव (33) के रूप में की गई है। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी विभाग पहुंचे दर्जनों परिजनों व ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया। महिलाओं के चीत्कार से पूरा इमरजेंसी विभाग गूंज उठा। परिजनों ने बताया कि मुनचुन गैस वेंडर था। घर में वह पंखा ठीक कर रहा था। पंखे में करंट आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...