जमशेदपुर, मई 31 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर की अहम बैठक साकची स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। इसमें पार्टी के जिला पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश भाजपा के निर्देशित आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान सोशल मीडिया के सह संयोजक कौस्तुव राय द्वारा संगठन को सौंपे गए इस्तीफे को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जून को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात कर शहर की ज्वलंत समस्याओं जैसे ट्रैफिक अव्यवस्था और ध्वस्त कानून-व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपेगा और समाधान की मांग करेगा।

हि...