गिरडीह, मार्च 21 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर ने गुरूवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की। इस दौरान गिरिडीह कोलियरी से संबंधित कई मुद्दों पर बात की। बैठक के दौरान गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को शीघ्र शुरू करने और इसके आउटसोर्सिंग प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वहीं सीसीएल की लीजधारी क्षेत्र में प्रस्तावित 170 मेगावाट सौर पार्क, अवैध खनन से संबंधित मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके अलावा गिरिडीह कोलफील्ड्स की अनुमानित आयु लगभग पांच वर्ष शेष होने और सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र पर निर्भर समुदायों पर इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव को लेकर चर्चा हुई। डीसी ने इन विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...