रांची, नवम्बर 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी-गोला पथ फोरलेन निर्माण कार्य प्रभावित रैयतों एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रांची, भू अर्जन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि संवेदक द्वारा रैयतों के जमीन पर भूमि अधिग्रहण नियम को ताक पर रख कर जबरन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को मुआवजा मिलने में भी परेशानी हो रही है। संवेदक द्वारा बिना अनुमति के सैकड़ों पेड़ों को काटा गया है एवं की जलाषयों (कुंआ) को भी ढक दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ जनभावनाओं का भी सम्मान बना रहे। अधिकारियों ने उपरोक्त विषयों पर साकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए रैयतों की मांगों पर प्राथमिकता से विचार करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल ...