जामताड़ा, नवम्बर 13 -- डीसी से मिले झारखंड आंदोलनकारी,प्रमाण-पत्र और सम्मान राशि देने की रखी मांग जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीसी रवि आनंद से मिला और जिले के नए चिह्नित आंदोलनकारियों को शीघ्र प्रमाण पत्र एवं सम्मान राशि देने की मांग की। मौके पर आंदोलनकारियों ने बताया कि हाल ही में जिले में 1000 से अधिक लोगों को झारखंड आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित किया गया है, लेकिन अब तक उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। इस वजह से वे सम्मान राशि से भी वंचित हैं। वर्तमान में जामताड़ा जिले के केवल 62 आंदोलनकारियों को ही सम्मान राशि का भुगतान किया जा रहा है। शिष्टमंडल ने डीसी से देवघर और दुमका की तर्ज पर जामताड़ा के नए चिह्नित आंदोलनकारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की है। इस दौरान आंदोलनकार...