गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को गिरिडीह के नए उपायुक्त राम निवास यादव से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और उनका गिरिडीह जिला में स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने गुलाब भेंट कर उपायुक्त को अपना परिचय दिया। वहीं वरीय सदस्य अशोक जैन, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने शॉल ओढ़ाकर उपायुक्त का अभिनंदन किया। इसके बाद उपायुक्त से गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं, माइका व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं तथा सभी मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण और जाम से संबंधित समस्याओं के लिए विस्तार से वार्ता की गई। उपायुक्त ने चैंबर की सभी बातों को ध्यान से सुना तथा उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही यह भी बताया कि चैंबर समय-समय पर शहर एवं जिला से जुड़ी स...