लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट, लोहरदगा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त उपायुक डा ताराचंद्र से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से माटी कला बोर्ड जो बरसों से भंग है, उसे पूर्ण गठन करने की मांग की गई। डीसी ने समाज के लोगों से माटी से संबंधित कार्यों को बारीकी से समझा। माटी कलाकार रामदेव प्रजापति ने उन्हें सारी बातों से अवगत कराया। मौखिक यह मांग की गई कि मिट्टी से जो काम करते हैं, उन्हें मिट्टी की समस्या बहुत होती है। इसलिए हर प्रखंड में जहां पर कुम्हार लोग रहते हैं, जो इस काम से जुड़े हुए हैं, उसके नजदीक सरकारी जमीन पर मिट्टी का काम करने वाले को मुहैया कराया जाए। साथ ही मिट्टी के समान ...