गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य विभाग की निजी कंपनी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्यरत जिले के आउटसोर्सिंग कर्मियों का लंबित वेतन रखने और वेतन में भी कटौती करने के मामले में जांच नहीं होने पर प्रदेश कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह ने आमरण अनशन तक करने की चेतावनी दी है। कहा कि कंपनी के सुपरवाइजर पर कर्मियों की निजी जिंदगी में ताकझांक करने का भी आरोप लगा है। इन सभी मामले से सिविल सर्जन डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा को मिलकर अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा भी शनिवार तक संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया है। कहा कि अब इस मामले से गिरिडीह डीसी को भी अवगत कराया जाएगा और उनसे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। डीसी के अलावा सम्बंधित स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश सरकार से भी मिलेंगे, चूंकि यह मामला विभ...