धनबाद, जून 7 -- धनबाद धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के अगुवाई में धनबाद के डीसी आदित्य रंजन से मुलाकात की। सम्मेलन ने महाराज अग्रसेन जी की आदमकद प्रतिमा धनबाद के किसी प्रमुख स्थल पर लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए गोल बिल्डिंग चौक, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़ या टाउन हॉल परिसर की जगह भी प्रशासन को सुझाई। प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम क्षेत्र में फैले वर्षों पुराने, टूटे-फूटे, जर्जर होर्डिंग्स, डिवाइडर, पोस्टर और बैनरों को हटाने की मांग की। कहा गया कि ऐसे ढांचे न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि मानसून के दौरान दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में राजेश रिटोलिया, ललित झुनझुनवाला, विनय अग्रवाल और अनिल खेमका शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...