चतरा, जुलाई 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के करमा पंचायत के बारा गांव की ग्रामीण कमलेश कुमार साहनी ने डीसी को एक आवेदन दिया है। जिसमें हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर के द्वारा मनरेगा योजना में मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण कमलेश कुमार साहनी ने आवेदन में कहा है कि इंजीनियर शिव शंकर के द्वारा मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का डिमांड जीरो कर दिया जा रहा है। जबकि मजदूरों के द्वारा मनरेगा योजना में मजदूरी किया गया है। ऐसे में मजदूरों का भुगतान हेतु लगाया गये डिमांड को जेई के द्वारा मनमानी तरीके से जीरो कर देने से उनका मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...