लातेहार, जुलाई 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पश्चिमी जिला परिषद संतोषी कुमारी ने बाजार में बारिश से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाली निर्माण कराने की मांग डीसी से की है। जिला परिषद ने कहा कि बाजार में लगभग 500 दुकाने संचालित है। हजारों लोग बाजार करने भी आते हैं। बारिश होते ही बाजार में कई जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। दुकान और घरों में बारिश का पानी भी घुस जाता है। बारिश के पानी की निकासी के लिए अब तक उचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। बाजार में धार्मिक स्थल भी है, लेकिन जम जमाव से श्रद्धालुओं को पूजा करने जाने -आने में काफी दिक्कत होती है। दो से तीन फीट पानी सड़क पर बहता रहता है। उन्होने कहा कि डीसी को पत्र लिखकर बाजार में जल निकासी के लिए जगह -जगह नाली का निर्माण कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...