गढ़वा, मई 19 -- गढ़वा। सदर प्रखंड के महुपी गांव निवासी अनिल कुमार चौबे ने डीसी को आवेदन देकर अंचलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग किया है। डीसी को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि पिछले आठ वर्षों से चह अपनी पैत्रिक जमीन का रिकॉर्ड पंजी-टू में संशोधन करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जमीन का मालबंदी वर्ष 1956-57 में की गई थी। उसकी जानकारी राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। कुल जमीन 3 एकड़ 43 डिसमिल है। उन्होंने कहा कि जमीन के रिकॉर्ड में सुधार के लिए 3 जनवरी 2017 को अंचल कार्यालय और 17 मार्च 2025 को उपायुक्त कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेज़ के साथ आवेदन जमा किए। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...