सिमडेगा, जुलाई 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वीर शहिद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीसी कंचन सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मौके पर समिति के लोगों ने 27 जुलाई से शुरु होने वाले अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा। वहीं उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रण भी दिया। वहीं डीसी ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनु बड़ाईक, कुलदीप किन्डो, अजित नवरंगी, प्रताप बाड़ा, संदीप मिंज, शमशुल, शमुल्लाह, सुभाष, सतीश आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...