साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। हम नागरिक के बैनर तले अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मंडल सोमवार को समाहरणालय में डीसी हेमंत सती से मिलकर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया। अधिवक्ताओं का कहना था कि बीते कुछ दिन पहले ही राजू केसरी को सांड ने मारकर जख्मी कर दिया था । उनका इलाज अभी रांची रिम्स में चल रहा है । उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी है। उन्होंने डीसी से उनके परिवार को आर्थिक सहायता एवं शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के रोकथाम की मांग की है। शिष्ट मंडल में वरीय अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद, ललित स्वदेशी, सुरेश बजाज, विनय कुमार वर्मा ,चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, सुजीत मंडल, नीरज रामेश्वरम, नरेंद्र जय देवका, कुलेन्दु प्रसाद समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे । अधिवक्ताओं ने उपयुक्त से शहर में फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है ...