गिरडीह, जून 23 -- गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य विभाग की निजी कंपनी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रकरण पर जिला झामुमो की भी पैनी निगाह है। इसके पूर्व पूरे प्रकरण को प्रदेश कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह और जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चंद्रवंशी उठा चुके हैं। उपेन्द्र सिंह ने तो न्याय मिलने के सब्र को तोड़ते हुए अनशन तक करने की चेतावनी दी है। कहा कि वह 23 जून को गिरिडीह डीसी से मिलेंगे और पूरे प्रकरण की जांच की मांग करेंगे। कंपनियों द्वारा अपने कर्मियों का लंबित वेतन रखने और वेतन में भी कटौती का जो मामला है, वह कितना सही है। इसकी जांच होने पर सच्चाई सामने आएगी। इस पर सीएस भी कह चुके हैं कि कई महीनें से लंबित वेतन की बात झूठी है। लिहाजा दोनों तरफ की बातें विरोधाभास लग रही है। यही नहीं कंपनी सुपरवाइजर पर जो निजी जिंदगी...