रामगढ़, फरवरी 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर थाना क्षेत्र के लपंगा निवासी सुनील कुमार ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिखकर अपने पुत्र कृष कुमार का एडमिट कार्ड न मिलने की शिकायत की है। केकेसी प्लस टू हाई स्कूल सयाल का नियमित छात्र कृष (रॉल नंबर 18) इंटर सेशन 2023-25 का विद्यार्थी है। सुनील कुमार ने बताया कि उनके पुत्र ने परीक्षा के लिए विधिवत निबंधन कराया था, लेकिन जब वह 8 फरवरी को एडमिट कार्ड लेने स्कूल पहुंचा, तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि उसका एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है। पुनः बुलाए जाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। वह स्कूल क्लर्क और जैक बोर्ड, रांची तक गए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि कृष पिछले दो वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था और अब परीक्षा में शामिल न हो पाने से उसका एक साल बर्बाद हो स...