सिमडेगा, जुलाई 26 -- बोलबा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने शनिवार को पर्यटन स्थल दनगद्दी का भ्रमण किया। मौक़े पर दनगद्दी पहुंचकर डीसी सहित अन्य अधिकारियो ने पर्यटन स्थल के प्रकृति सौन्दर्य एवं मनोरम छटा के बारे में विस्तार से चर्चा की। डीसी से दनगद्दी पर्यटन समिति के लोगों ने गोताखोर टीम के लिए सेफ्टी जैकेट की मांग की। साथ ही दनगद्दी में एक मोबाईल टावर लगाने की मांग की गई है। वन प्रमंडल पदाधिकारी से दनगद्दी मे लोगों के ठहरने के लिए भवन निर्माण की मांग की गई। ग्रामीणों ने बोलबा प्रखंड मुख्यालय से अलिगुढ़ होते हुए कुंडूरमुण्डा टकबहाल उड़ीसा बॉर्डर तक 16 किमी अधूरे सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग करते हुए डीसी को आवेदन सौंपा। मौके पर डीसी ने दनगद्दी में टूरिस्ट के लिए एक सप्ताह के अन्दर टी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। साथ ही अधि...