घाटशिला, मई 14 -- जमशेदपुर, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर के ग्रामीणों ने उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर कर निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदार से बकाया खाद्यान्न दिलाने और निलंबन की निष्पक्ष जांच करने की मांग किया है। ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हम कार्डधारकों को जविप्र दुकानदार भृगु कालिंदी से माह अक्टूबर और नवंबर 2024 का खाद्यान्न नहीं मिला है, हालांकि इनसे कोई शिकायत नहीं है। इसके पूर्व हमलोगों को जविप्र दुकानदार उत्पल बोस से खाद्यान्न मिलता था। इनका दुकान निलंबित है। उत्पल बोस से हमलोगों का चावल, गेंहू, धोती साड़ी और अप्रैल, मई,व जून 2024 का चीनी बकाया है। इस संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में वाजिद अली, वाहिदुजम्मां, जकी अहमद, अरमान अली सहित ...