गढ़वा, जून 11 -- केतार। प्रमुख चंद्रावती देवी ने मंगलवार को समाहरणालय में नव पदस्थापित डीसी दिनेश कुमार यादव और एसपी अमन कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया। प्रमुख ने डीसी से मुलाकात के बाद प्रखंड में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी, मनमाने तरीकों से योजनाओं को लागू करने और प्रखंड में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत की। उन्होंने प्रखंड में रोजगार उपलब्ध नहीं रहने के कारण युवाओं का बड़े पैमाने पर गांवों से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। प्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक में पारित आदेशों की अनदेखी करने और योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन की जरूरत पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए डीसी से समस्याओं के निदान की मांग की है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र कमल...