लातेहार, सितम्बर 28 -- लातेहार,प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने लातेहार शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान डीसी व एसपी ने पुरानी काली मंदिर, श्री राजा दुर्गा बाड़ी पंडाल (अम्बाकोठी), सार्वजनिक दुर्गा पंडाल नवरंग चौक एवं करकट दुर्गा पंडाल आदि पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, बिजली आपूर्ति,स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन की जानकारी ली तथा पूजा पंडालों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने एसडीएम अजय रजक को निर्देशित किया कि नवरंग चौक पूजा पंडाल द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के मामले में संबंधित समिति को शोकॉज नोटिस जारी किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि...