गोड्डा, जून 7 -- महागामा, एक संवाददाता। बकरीद पर्व के पावन अवसर पर शांति, प्रेम और सौहार्द का संदेश लेकर शनिवार की सुबह गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार महागामा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागामा ईदगाह मैदान का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें बकरीद की शुभकामनाएं दीं।निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। उपायुक्त अंजली यादव ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और मेल-जोल के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि बकरीद सिर्फ कुर्बानी का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सहयोग और इंसानियत की मिसाल है।पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुल...