सराईकेला, अगस्त 13 -- सरायकेला।79वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाने की तैयारी जिले में जोर-शोर से चल रही है। बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ। परेड का निरीक्षण उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने किया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु परेड तथा अन्य तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को प्रदान किए। परेड में जिला सशस्त्र बल की दो टुकड़ियाँ, सीआरपीएफ की एक टुकड़ी, गृह रक्षा वाहिनी की एक टुकड़ी, केजीबीवी सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय एवं एनआर स्कूल सरायकेला की एक-एक टुकड़ी शामिल रही। उपायुक्त...