जामताड़ा, जुलाई 30 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। उपयुक्त रविआनंद, एसपी राजकुमार मेहता तथा अन्य पदाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले की उपलब्धि से पत्रकारों को अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगातार विकास योजनाओं का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को योजनाओं का सही ढंग से लाभ मिल सके इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शिक्षा विभाग उत्पाद विभाग राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ने में जामताड़ा जिला बेहतर कार्य कर रही है यही नहीं इन दिनों वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं। ताकि सड़क दुर्घटना मे...