दुमका, जुलाई 16 -- दुमका, प्रतिनिधि।राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के पांचवें दिन बासुकीनाथधाम आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का बाबा बासुकीनाथधाम में जलार्पण हेतु तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में स्नान कर, अर्घा के माध्यम से बाबा को जल अर्पित किया। मेला की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतः सक्रिय और सतर्क रहा। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वयं विभिन्न रूटलाइन का औचक निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी तत्परता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के जलार्पण करने दिया जाए। श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए...