लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- शव रखकर डीसी रोड जाम करने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा जेल गेट चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली सदर में लिखा गया है। मुकदमे में मृतक के माता-पिता समेत आठ नामजद हैं। सोमवार की रात शहर की सुंदरपुरम कालोनी निवासी सुरेंद्र तौलानी के नौकर 12 वर्षीय दीपक पुत्र विजयपाल निवासी गोंधिया थाना भीरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने चचेरे भाई नीरज के साथ घरेलू सहायक के तौर पर काम करता था और यही रखकर पढ़ाई करता था। उसने दाखिले के लिए गुरुनानक इंटर कालेज में टेस्ट भी दिया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया था। मंगलवार की सुबह परिजन, रिश्तेदार और तमाम ग्रामीण भी मोर्चरी पहुंच गए। परिजन मृतक के चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और शव जबरन ले जाने की कोशिश करने लगे। मोर्चरी कर्मचारिय...