अलीगढ़, मई 2 -- - डीसी बालिका पर धमकाने और परेशानी करने का लगाया आरोप - पीड़ित बार बार मांग रहा पैसा, डीसी बालिका नहीं कर रहा बात अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। इस बार आरोप डीसी बालिका शिक्षा पर लगा है। शिक्षक की बहाली के एवज में डीसी बालिका ने बीएसए के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लिए। बहाली न होने शिक्षक दंपति ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में जमकर हंगामा किया। घटनाक्रम के मुताबिक बिजौली के राजगांव में तैनात शिक्षक नरेश पाल सिंह को टैबलेट न प्रयोग करने व अन्य कारणों के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया था। उनकी बहाली होनी थी। शिक्षक दंपति की चाह थी कि उनकी बहाली शहर के पास किसी स्कूल में हो। इसके एवज में डीसी बालिका शिक्षा अखिलेश मिश्रा से संपर्क किया। तब डीसी बालिका...