कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने शनिवार को नगर परिषद् झुमरी तिलैया क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जारी विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। नगर परिषद् कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के क्रम में उपायुक्त ने गुमो स्थित निर्माणाधीन खेल मैदान, पार्क, एक्सचेंज ऑफिस के समीप बन रहे फूड चौपाटी तथा पुराने नगर पालिका के पास निर्माणाधीन मार्केट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए और कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। पार्क निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने स...