कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीसी मेघा भारद्वाज ने 17 विशेषज्ञ डॉक्टरों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इसमें से एक यूरोलॉजिस्ट संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर,एक जनरल सर्जरी संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर,दो ऑर्थोपेडिक सर्जन संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर,एक शिशु रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर,तीन स्त्री रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर और नौ डॉक्टर शामिल हैं। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के संकल्प के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है। डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों को बधाई दीं और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर डीडीसी ऋतुराज,सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार,उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार,जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार,डी...