सिमडेगा, जून 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह सोमवार की शाम एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर फॉर एक्सीलेंस हॉकी सेंटर, सिमडेगा के बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिमडेगा जैसे ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी पहचान बनाना अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जब गांव के बच्चें अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पूरी लगन और मेहनत से खेलें, अपने कोचेस के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करें, आगे बढ़ते हुए सिमडेगा और देश का नाम रौशन करने की बात कही। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, हॉकी के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद ...