जमशेदपुर, फरवरी 14 -- एनिमिया मुक्त भारत अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिला को पूरे राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। एनिमिया से मुक्ति के लिए ये दोनों विभाग अपने अपने स्तर से तो प्रयास कर ही रहे हैं, जिला प्रशासन की निगरानी में संयुक्त रूप से भी कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पूर्वी सिंहभूम को यह उपलब्धि मिली है। गुरुवार को राज्य सरकार ने सभी जिलों की रैंकिंग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...