देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एरोबिक्स जिम्नास्टिक चैंपियनशिप अल्माटी कप 2025-26 में स्वर्ण पदक विजेता सूरज कुमार केशरी को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर डीसी ने कहा कि कजाखिस्तान के अल्माटी में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय अल्माटी कप 2025 में झारखंड की उभरती जिम्नास्टों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया। ऐसे में सूरज ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड राज्य और देवघर जिले का परचम लहराया। विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के बीच कठिन मुकाबला करते हुए बेहतरीन तालमेल और शक्ति का परिचय दिया तथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार व संबंधित अधिकारी...