गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने जिलेभर से आये नागरिकों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इसके पूर्व उन्होंने बारी-बारी से लोगों की शिकायतें सुनी और सम्बंधित विभाग से यह कहा कि वे सुनिश्चित करे कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन आये। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत करें। कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...