लातेहार, फरवरी 1 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मौके पर डीसी ने वहां उपस्थित सभी लोगों की समस्याएं सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। बरवाहीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत, ग्राम ओपाग के निवासियों ने जनमन आवास योजना में फर्जी तरीके से मनरेगा का पैसा निकासी किए जाने के संबंध में डीसी को अवगत कराया गया। डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। डीसी ने समस्या निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधित, समितियों ...