कोडरमा, अगस्त 1 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दोमुहानी बैकुंठधाम पूतो मंदिर में सामूहिक शौचालय, स्नानागार की खबर हिन्दुस्तान डिजिटल संवाद में प्रमुखता से छापे जाने के बाद कोडरमा डीसी ऋतुराज ने चंदवारा सीओ को पत्र भेजकर उक्त मंदिर के आसपास शौचालय व स्नानागार निर्माण के लिए स्थल चयन का निर्देश दिया है। डीसी ने स्थल चयन कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि खबर छपने के बाद कुछ दिन पूर्व भी हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने भी जनहित में मामला को देखते हुए कोडरमा डीसी से उक्त स्थल के पास सामूहिक शौचालय व स्नानागार निर्माण की मांग की थी। हिन्दुस्तान के इस पहल पर स्थानीय लोगों धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। लोगों ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उक्त धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थ...