गिरडीह, नवम्बर 7 -- गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सीएसआर से संबंधित समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले के विभिन्न कंपनियों एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा सीएसआर मद से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर फंड का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इसलिए कंपनियों एवं औद्योगिक इकाइयों को चाहिए कि वे अपनी सीएसआर गतिविधियों का अधिकतम लाभ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण तथा कौशल विकास जैसे जनहितकारी कार्यों में सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने सीएसआर द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों क...