सराईकेला, दिसम्बर 13 -- डीसी ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं आमलोगों की मूलभूत समस्याएं डीसी ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं आमलोगों की मूलभूत समस्याएं -कहा, समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित की जाए सरायकेला,संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीसी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों और नगर क्षेत्रों से आए नागरिकों की ओर से प्रस्तुत जन अभ्यावेदनों को सुनते हुए डीसी ने प्रत्येक मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आवेदकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्पन्न विविध जन समस्याओं, आधारभूत सुविधाओं की कमी और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की स्थिति से डीसी को अवगत कराया। जनता दरबार में प्रस्तुत प्रमुख प्रकरणों में चांडिल अंचल क...