रांची, जुलाई 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीसी ऑफिस रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सात सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में शबनम सबा, इंदू कुजूर, सुकरा उरांव, आभा मिंज, शकील अहमद, विजय कुमार एक्का और अनिल कुमार लाल शामिल थे। उपायुक्त ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे हैं। कहा कि प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करें और अपने आप को व्यस्त रखें। उपायुक्त ने शिक्षकों को अपने निवास स्थान के आसपास के विद्यालयों में जाकर कक्षाएं लेने तथा जन...