रांची, अक्टूबर 5 -- रांची। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान व ओलंपियन सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संगीता कुमारी से रविवार को रांची एयरपोर्ट पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मुलाकात की। डीसी के साथ एसएसपी राकेश रंजन भी एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों से मिले। दोनों अधिकारियों ने एशिया कप में उपविजेता बनने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। भजंत्री 2017 में सिमडेगा जिला के उपायुक्त थे। उस वक्त वे हमेशा खिलाड़ियों के किसी भी उपलब्धि पर वे विशेष कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित करते थे। खिलाड़ियों ने हमेशा सहयोग करते रहने के लिए डीसी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...