गिरडीह, नवम्बर 2 -- सरिया, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को सरिया प्रखंड के काला पत्थर स्थित बिरहोरटंडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिरहोर समुदाय के लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत फंड से निर्मित मल्टीपरपस सेंटर एवं बिरहोर आवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोगिता की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिरहोर परिवारों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एक जरूरतमंद बिरहोर परिवार के लिए नया आवास निर्माण कराने का आदेश मौके पर ही दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता समाज के सबसे वंचित तबकों तक विकास की...