हजारीबाग, जुलाई 18 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को किया। इस दौरान डीसी ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर उनसे सीधा संवाद किया और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं उपलब्धता की जानकारी ली। बताया जाता है कि सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है और बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से बातचीत के क्रम में खेलकूद, योगा एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। छात्रावास कक्ष का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने ...