गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित सोमवार को कुछ इतर मूड में दिखी। सोमवार की पूर्वाहृन चंदाली स्थित समाहरणालय पहुंचने के साथ डीसी ने समाहरणालय के विभिन्न फ्लोर पर अवस्थित अलग-अलग ऑफिस-दफ्तर की ओर रूख किया और ऑफिस में अधिकारी-कर्मी की उपस्थिति-मौजूदगी खंगाली। तकरीबन सभी ऑफिस में दाखिल होते ही डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारी-पदाधिकारी के साथ-साथ वहां कार्यरत्त कर्मियों की उपस्थिति देखी और उपस्थिति पंजी लेकर उसका अवलोकन किया। बगैर किसी सूचना के गायब पाये गये कर्मियों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। एक दिन के वेतन पर रोक भले ही सुनने में मामूली लगे,लेकिन कर्मियों के सेवा-पुस्तिका में इसके उल्लेख के बड़े मायने है। इधर वर्किग वीक के पहले ही दिन डीसी के निरीक्षण व कारवाई से कर्मियों में हड़कंप की स्थिति दिख...