चतरा, जुलाई 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। खरीफ 2025 के अंतर्गत बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कीर्तिश्री ने किसानों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी देगा, जिससे वे अपनी फसलों का बीमा समय पर करवा सकें और प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से फसल क्षति होने की स्थिति में उचित मुआवजा प्राप्त कर सकें। खरीफ 2025 के लिए निर्धारित बीमित राशि भदई मकई 48,300 प्रति हेक्टेयर, अगहनी धान: 63,525 प्रति हेक्टेयर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अधिकाधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

हि...