गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों व निवारण की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने सोमवार व गुरुवार को लगे समाधान शिविर में कितनी शिकायतें आईं। कितनी का समाधान हुआ, इसकी विस्तार से समीक्षा की। सभी विभागों से संबंधित जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते है। प्रदेश सरकार की ओर से चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का तत्पतरता से समा...